Breaking News

Kerala disaster : UAE ने दिया 700 करोड़ रुपये देने का प्रस्‍ताव

केरल में आयी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए देश-विदेश से मदद के हाथ उठने लगे हैं। 18 अगस्‍त को यूएई द्वारा Kerala केरल की मदद का एलान किया गया था। जिसके बाद अब संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) ने Kerala disaster में मदद के लिए 700 करोड़ रुपये देने का प्रस्‍ताव दिया है। यह जानकारी केरल के मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी।

ये भी पढ़ें – PMGSY के संपर्क मार्गों को लेकर सख्त निर्देश

Kerala disaster : 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान

इससे पहले केंद्र सरकार ने केरल को 100 करोड़ रुपये की मदद दी थी। जिसके बाद पिछले सप्‍ताह पीएम मोदी ने केरल पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। पीएम मोदी ने बाढ़ की मार झेल रहे केरल के लिए तत्‍काल आर्थिक सहायता के रूप में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष से केरल की बाढ़ और बारिश में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें – लाला जुगल किशोर को मिला ‘Gold Ring of the Year Award’

About Samar Saleel

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...