Breaking News

11 दिसंबर से CM और डिप्टी CM संभाल रहे कामकाज, आज शिमला में संपन्न शपथ ग्रहण समारोह

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आज शिमला में संपन्न हुआ। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने वीरभद्र सिंह के बेटे समेत 7 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे।

निवेश का ग्लोबल प्रयास

जिन सात विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई है उनमें डॉक्टर धनी राम शांडिल, चंदर कुमार, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं।

बता दें कि दिसंबर में विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को जीत मिली थी। इसके बाद 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद से दोनों नेता आज तक कामकाज देख रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश सरकार पहली कैबिनेट बैठक के बाद जल्द ही राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। 12 नवंबर के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा किया था।

About News Room lko

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...