Breaking News

महज कुछ हजार में खरीदे ये लाखों के Laptop, जानिए क्या है Amazon डील

Amazon पर प्रोडक्ट्स की कई कैटेगरीज हैं जिनमें से ग्राहक अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुन सकते हैं. आपको बता दें कि इन कैटेगरीज में से आज हम आपके लिए एक खास कैटेगरी के धमाकेदार प्रोडक्ट लेकर आए हैं जिसकी कीमत वैसे तो लाखों में है लेकिन ग्राहक इसे महज कुछ हजार में खरीद सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स में से आज हम आपको सबसे किफायती और सबसे दमदार लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका एमआरपी इतना ज्यादा है कि शायद आप इसे खरीद ही ना पाएं लेकिन इसका लिस्टेड प्राइज किसी सस्ते प्रोडक्ट जितना है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

जिस लैपटॉप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Dell Latitude E5470 Intel Core i5 6th Gen.6200u Processor 14.1 Inches HD Screen Notebook Computer है और ये अमेजन की Renewed कैटेगरी में खरीदा जा सकता है. असल में जो प्रोडक्ट्स रिटर्न कर दिए जाते हैं उन्हें इस कैटेगरी में रख कर कम कीमत में बेचा जाता है. इन प्रोडक्ट्स में माइनर डिफेक्ट होते हैं जिन्हें शायद आप अपनी आंखों से भी ना देख पाएं और फिर कंपनी इन्हें अपनी असल कीमत से आधी से भी आधी कीमत में बेच देती है.

Dell Latitude E5470 भी उसी कैटेगरी में बेचा जा रहा है और आप अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये असल में 1,29,000 रुपये है लेकिन इसे 1,07,010 रुपये की बचत के साथ 82% परसेंट डिस्काउंट पर सिर्फ 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये एक धमाकेदार डील है जो हर किसी को पसंद आएगी.

About News Room lko

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...