लखनऊ। अपनी उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओ हेतु आज 12 जनवरी को यातायात प्रशिक्षण केंद्र, आलमबाग, लखनऊ में आयोजित संरक्षा संगोष्ठी में संरक्षा पूर्वक गाड़ी संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की गई।
‘मेघनाद’ की सफलता देखकर डर गए थे राजेश खन्ना, 100 फिल्मों में किया था काम
इसके उपरांत इस संगोष्ठी में संरक्षा के प्रति सजग रहने तथा दुर्घटना से बचाने वाले कर्मचारियों क्रमशः उप स्टेशन अधीक्षक, लोको पायलट, गेटमैन, ट्रैकमैन एवं वरिष्ठ खंड अभियंता/आरएसओ सहित आठ कर्मचारियों को मंडलीय संरक्षा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साथ ही कर्मचारियों को सदैव सजग, सतर्क एवं जागरूक रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। “संरक्षा प्रथम, संरक्षा सदैव ” के मंत्र के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया। पुरुस्कृत होने वाले कर्मचारियों के नाम इस प्रकार है।
एकेटीयू के 1531 छात्रों को टीसीएस में मिली नौकरी
सलमान वारिस खान -SSE/RSO/LKO, अनिल कुमार शर्मा – एलपीजी (LKO FC), ए.के. चौरसिया – LPP (LKO), राजन पाण्डेय- ALP (LKO), तुलसी राम – Track man (LBH), नदीम मिर्ज़ा- Track man (LBH), नीरज कुमार- Dy SS BBK, त्रिवेणी शंकर तिवारी- Gate man (ML)।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी