Breaking News

आइए जानते है कैसे बनाई जाती मलाई रोल

क्या कुछ मीठा खाने का मन है? या घर में अचानक से मेहमान आ गए हैं? तो अब मार्केट जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से सिर्फ 10 मिनट में मिठाई तैयार कर सकेंगे। जी हां, मलाई रोल को घर में कुछ ही मिनटों (Instant Sweet Dish Recipe) में तैयार किया जा सकता है।

मलाई रोल को बनाने की विधि (Dessert Recipe) बेहद आसान है और इसे बनाने की समाग्री भी खास नहीं है। मलाई और ब्रेड की मदद से आसानी से आप मलाई रोल तैयार कर सकेंगे।

Malai Roll Recipe Ingredients in Hindi

  • 1 कटोरी दूध
  • चार ब्रेड के स्लाइस
  • ½ कप फ्रेश मलाई या क्रीम
  • 3 बड़े चम्मच कंडेंस्ड दूध
  • एक कटोरी कटे बादाम और पिस्ता
  • आधा चम्मच खाने वाला पीला रंग

Malai Roll Recipe in Hindi

मलाई रोल बनाने के लिए फ्रेश मलाई की जरूरत है। अगर आपके पास नहीं तो आप मार्केट से भी ला सकते हैं। अब एक बाउल में ½ कप के करीब फ्रेश मलाई डालें। साथ ही 3 चम्मच कंडेंस्ट मिल्क भी डालें। इसके बाद रंग के लिए इसमें येलो फूड कलर भी डाल दें। इसके अलावा ¼ कप नारियल का बुरादा और बारीक कटे बादाम और पिस्ता भी मिक्स कर दें।

इसके बाद ब्रेड की फ्रेश स्लाइस लें। इसके किनारे को चाकू से हटा दें। इसके बाद एक बाउल में ठंडा दूध डाल दें। इसके बाद किनारे से कटी ब्रेड स्लाइस को एक-एक करके डाल दें। इस तरह से दूध में सारी ब्रेड स्लाइस को डुबा दें। इसके बाद ब्रेड को दूध से निचोड़कर निकाल लें।

ब्रेड स्लाइस पर मलाई का मिश्रण रख दें। इसके बाद 1 चम्मच लगाकर रोल का शेप देते हुए फोल्ड कर लें। अब सभी को रोल बनाने के बाद बंद करते रहें। इन ब्रेड रोल्स को प्लेट में रखें और ऊपर से कंडेस्ट मिल्क डालकर परोस दें। इस तरह से मलाई ब्रेड रोल तैयार है।

About News Room lko

Check Also

इन महिलाओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया विशेष योगदान

भारतआजादी से पहले ही 1946 में भारत के संविधान सभा की स्थापना हो गई थी। ...