Breaking News

दिखावा साबित हुआ नोडल अधिकारी का गौशाला निरीक्षण

नोडल अधिकारी को गौशाला में नही दिखे ठूंसकर भरे भूखे मवेशी

ऊंचाहार/रायबरेली। जनपद की गौशालाओं की हकीकत परखने आए खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी ने दूसरे दिन ऊंचाहार के गांव पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल में स्थित नगर निकाय द्वारा निर्मित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्थाओं पर आंखें बंद कर ली गई और औपचारिकता पूरी करके नोडल अधिकारी वापस चले गए।

राष्ट्रीय फेलोशिप में रंजीत का हुआ चयन

नगर निकाय द्वारा बनवाई गई कान्हा गौशाला में भारी अव्यवस्था है। मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे विशेष सचिव के सामने क्षमता से अधिक मवेशी गौशाला में ठूंसकर भरे थे। यही नहीं मवेशियों को खाने के लिए बनाई गई चरही में चारा तक मौजूद नहीं था। भंडारण में बहुत थोड़ा भूसा बचा हुआ था।

ग्रामीणों के लिए अमृत सरोवर होंगे घूमने की जगह- डीएम

इसके बावजूद विशेष सचिव को जिम्मेदार अधिकारियों ने सब कुछ दुरुस्त बताकर संतुष्ट कर लिया और वह भी आंख बंद करके संतुष्ट हो गए। निरीक्षण की औपचारिकताएं चंद मिनट में पूरी की गई और उसके बाद विशेष सचिव अपने पूरे लाव लश्कर के साथ वापस लौट गए। इस दौरान उनके साथ ही एसडीएम आशीष मिश्रा भी मौजूद रहे।

20 महिलाओं की हुई सफल नसबन्दी

मंगलवार को सीएचसी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान कुशल सर्जन डॉ महमूद अख्तर द्वारा 20 महिलाओं की सफल नसबन्दी की गई। इस मौके पर शकील अहमद समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि नसबन्दी शिविर के दौरान 20 महिलाओं की सफल नसबन्दी की गई है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...