बिधूना। थाना बेला क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति की वाट्सऐप व फेसबुक आईडी हैक कर हैकर द्वारा एक बच्चे के पैर जलने की फोटो लगाकर उसके परिचितों से पैसे मांगे जा रहे है। एक व्यक्ति द्वारा हैकर के खाते में 10 हजार रूपए डाल भी दिए गये है। जिसकी जानकारी होते ही पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर हैकर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
थाना बेला क्षेत्र के ग्राम मुडियाई निवासी संजीव कुमार पुत्र रामकृष्ण ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायत पत्र में बताया कि उसकी संजीव कुमार के नाम की फेसबुक आईडी व मोबाइल नम्बर 963447598 पर चलने वाले वाट्सऐप को किसी हैकर ने हैक कर लिया है। जो किसी बच्चे के पैर की जली हुई तस्वीर लगाकर मेरी जीमेल आईडी पर जितने नम्बर है, सभी से इलाज के नाम पर पैसे मांग रहा है। बताया कि जबकि उसका बच्चा न तो जला है और न ही उसने किसी से पैसे की मांग नहीं की है।
बताया कि हैकर ने उसके चचेरे भाई सत्येन्द्र कुमार जो कि आर्मी में है और वर्तमान समय में लद्दाख में तैनात है को भी वाट्स ऐप पर मैसेज कर 10 हजार रूपए मांगे। बताया कि उसके खाते में रूपए नहीं थे। तो उसने अपने साथी के कहकर 973243966 पर 10 हजार रूपए डलवा दिये। बताया कि हैकर 9937621438 नम्बर पर वाट्सऐप चला रहा है। जिससे मैसेज करता है। इस नम्बर पर हैकर ने उसकी फोटो भी लगा रखी है।
लोकतंत्र के मंदिर की फीकी पड़ी चमक!
बताया कि जब उसके चचेरे भाई ने उसे पैसे भेजने एवं अन्य परिचितों ने पैसे मांगने की बात बतायी तब उसे पता चला कि किसी हैकर ने उसकी वाट्सऐप व फेसबुक आईडी हैकर कर ली है। साथ ही वह उसके परिचितों से बच्चे के इलाज के नाम से रूपए ढग रहा है। बताया कि हैकर एक अकाउंट 9947214236 नम्बर पर भी चला रहा है। जिसका आईएफएससी नम्बर केकेबीके 0003538 बताता है। जो कि कोटक महेन्द्र बैंक का है और किसी पुष्पेन्द्र माझी के नाम से है।
पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि हैकर ने उसके परिचितों से जो पैसे लिए है। वो वापस दिलाने के साथ हैकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। जिसके बाद उसने साइबर सेल में जाकर सभी रिकार्ड दिये।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर