Breaking News

डीपीएस के बच्चे बोले जुगजुग जियें कौशल किशोर

• केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुई संकल्प सभा

• डीपीएस अकादमी के 450 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने आजीवन नशामुक्त रहने का लिया संकल्प

इटौंजा/लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत बीकेटी में विगत पांच महीने से जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में नशामुक्ति अमृत कलश यात्रा चल रही है। इस यात्रा के अगुवा नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान आज नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर डीपीएस एकेडमी, इटौंजा पहुँचे।

डीपीएस अकादमी में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के 63वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नशामुक्त संकल्प सभा का आयोजन किया गया। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने डीपीएस अकादमी के बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। नशे से बचे रहने के तमाम उपाय भी सुझाए। उन्होंने तकरीबन 445 बच्चों एवं शिक्षकों को जीवन पर्यंत किसी प्रकार कोई नशा न करने का संकल्प दिला।

इस मौके पर आंदोलन की तरफ से नागेन्द्र ने डीपीएस की मैनेजर शैल सिंह और कार्यवाहक प्रधानाचार्य गरिमा सिंह को सम्मानित किया। इसके पहले डीपीएस अकादमी की तरफ से नशामुक्त सेनानी नागेन्द्र का अभिनंदन किया गया। संकल्प सभा में बच्चों ने एक स्वर में ‘जुगजुग जियें कौशल किशोर जी’ का उदघोष किया।

इस संकल्प सभा में नशामुक्त सेनानी अभिषेक अवस्थी, अनुपम शुक्ला व समाजसेवी धीरज पाण्डेय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ समन्वय कर असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर की जा रही है कड़ी निगरानी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल (Northeast Railway, Lucknow Division) यात्री सुरक्षा और ...