Breaking News

Hockey World Cup 2023: भारत की हार के साथ करोड़ों फैंस का दिल टूटा, फाइनल में पहुंची ये टीमें

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के क्रॉसओवर में भारत की हार के साथ करोड़ों फैंस का दिल टूटा। न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट टीम इंडिया को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड के अलावा कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, इंग्लैंड और जर्मनी की टीम टॉप 8 में कदम रखने में कामयाब रही है।

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 क्वार्टर फाइनल शेड्यूल

24 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्पेन, शाम 4:30 बजे से
24 जनवरी- बेल्जियम बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7 बजे से
25 जनवरी- इंग्लैंड बनाम जर्मनी, शाम 4:30 बजे से
25 जनवरी- नीदरलैंड्स बनाम कोरिया, शाम 7 बजे से

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 9-16 पायदान के लिए मुकाबले

26 जनवरी- साउथ अफ्रीका बनाम मलेशिया, सुबह 11:30 बजे से
26 जनवरी- वेल्स बनाम फ्रांस, दोपहर 2 बजे से
26 जनवरी- चिली बनाम अर्जेंटीना, शाम 4:30 बजे से
26 जनवरी- जापान बनाम भारत, शाम 7 बजे से

क्वार्टर फाइनल मुकाबले 24 जनवरी यानी आज से शुरू होंगे, वहीं भारत को टूर्नामेंट का अपना आखिरी मुकाबला जापान के साथ 26 जनवरी को खेलना है। जी हां, टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में अभी एक और मुकाबला रह गया है, इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया 9 से 16 पायदान के बीच अपनी जगह बनाने की लड़ाई लड़ेगी।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...