लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने राष्ट्रीय धर्म से जुड़ें, ताकि हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे मानबिन्दुओं की पुनर्स्थापना होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : ‘सनातन भारत का राष्ट्रीय धर्म है’ कांग्रेस नेता ने किया पलटवार
योगी आदित्यनाथ राजस्थान के जिला जालौर स्थित श्री नीलकण्ठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में जाति, मजहब और धर्म के भेदभाव को छोड़कर सबकी एकता देखने को मिल रही है, इसे हमें अपने दैनिक जीवन में भी स्वीकार करना होगा। अगर किसी कालखण्ड में हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है, तो उनकी पुनर्स्थापना का अभियान चले।
इस अभियान के क्रम में अयोध्या में पांच सौ वर्षों के बाद देश की भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है। चौदह सौ वर्ष पूर्व नागभट्ट द्वारा भगवान नीलकण्ठ का यह मन्दिर स्थापित किया गया था।
रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री