Breaking News

पूर्वात्तर रेलवे इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग: जनरल जायंट्स को 07 विकेट से हराकर मैकेनिकल मावरिक्स सेमीफाइनल में पहुंची 

लखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जनरल जायंट्स व मैकेनिकल मावरिक्स के मध्य खेला गया। मैकेनिकल मावरिक्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

जनरल जायंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये। जिसमें करन सिंह ने नाबाद 54 रन, उदित ने 27 रन अभिषेक ने 14 रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल मावरिक्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरविंद ने 03 व दीपचंद व रोहित ने 01-01 विकेट प्राप्त किया।

मैलानी-सीतापुर-मैलानी विशेष गाड़ी का संचलन 04 फरवरी से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल मावरिक्स की टीम ने 19.1 ओवरों में 03 विकेट खोकर 147 रन ही बना लिया। मैकेनिकल मावरिक्स, की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अज़कर ने 51 तथा मनीष यादव ने नाबाद 50 रन व बलराम ने 19 रनों योगदान दिया। जनरल जायंट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य कुमार व अभिषेक ने 01-01 विकेट प्राप्त किये। मैकेनिकल मावरिक्स, ने जनरल जायंट्स टीम को 07 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...