Breaking News

मैलानी-सीतापुर-मैलानी विशेष गाड़ी का संचलन 04 फरवरी से

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05491/05492 मैलानी-सीतापुर-मैलानी विशेष गाड़ी का संचलन 04 फरवरी 2023 से किया जायेगा।

पूर्वात्तर रेलवे इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग: जनरल जायंट्स को 07 विकेट से हराकर मैकेनिकल मावरिक्स सेमीफाइनल में पहुंची 

05491 मैलानी-सीतापुर विशेष गाड़ी 04 फरवरी, 2023 से मैलानी से 14.30 बजे प्रस्थान कर बाँकेगंज से 14.46 बजे, गोला गोकरनाथ से 15.00 बजे, बहेलिया बुजुर्ग से 15.12 बजे, रजागंज से 15.18 बजे, फरदहन से 15.29 बजे, देवकली से 15.38 बजे, लखीमपुर से 15.50 बजे, खीरी टाउन से 15.58 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 16.05 बजे, ओयल से 16.12 बजे, हरगांव से 16.28 बजे, परसेहरा मल से 16.36 बजे, झरेखापुर से 16.43 बजे तथा भुर्जिहा बड़ागांव से 16.50 बजे छूटकर सीतापुर 17.25 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05492 सीतापुर-मैलानी विशेष गाड़ी 04 फरवरी, 2023 से सीतापुर 18.30 बजे प्रस्थान कर भुर्जिहा बड़ागांव से 18.46 बजे, झरेखापुर से 18.54 बजे, परसेहरामल से 19.01 बजे, हरगांव से 19.11 बजे, ओयल से 19.19 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 19.26 बजे, खीरी टाउन से 19.33 बजे, लखीमपुर से 19.47 बजे, देवकली से 19.57 बजे, फरदहन से 20.06 बजे, रजागंज से 20.17 बजे, बहेलिया बुजुर्ग से 20.23 बजे, गोला गोकरनाथ से 20.40 बजे तथा बाँकेगंज से 20.54 बजे छूटकर मैलानी 21.30 बजे पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...