Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय: इंजीनियरिंग संकाय के 9 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 8.75 लाख प्रतिवर्ष रहा

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 9 छात्रों का 05 कम्पनियों (यूनिकॉर्प, रियल्टी स्मार्टज़, क्रेटा क्लास, नेक्स्ट आर्ट क्रिएशन और विप्रो) में प्लेसमेंट हुआ।

उत्तर प्रदेश भूगोल परिषद ने वीसी केयर फंड में दिया ₹51000 का योगदान

प्लेसमेंट

जी-20 प्रेसीडेंसी: वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर, वन हेल्थ पर आनलाइन परिचर्चा का आयोजन

प्लेसमेंट प्रभारी डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि यूनिकॉर्प में बीटेक के छात्र उज्जवल सिंह का चयन यूएस रिक्रूटर के पद पर 8.75 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, रियल्टी स्मार्टज़ कंपनी में बीटेक के 03 छात्रों आकांक्षा वर्मा, अनन्या, रजनीश कुमार का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर अधिकतम 5.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, क्रेटा क्लास कंपनी में बीटेक छात्रा अदिति बिस्वाल का चयन एकेडमिक मेंटोर के पद पर 5.04 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, नेक्स्ट आर्ट क्रिएशन में बीटेक के 03 छात्रों अमृतांशु, पुष्पेंद्र कुमार, विजय सिंह का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम 4.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर तथा विप्रो में बीसीए की छात्रा श्रेया मौर्या का चयन विप्रो में स्कॉलर ट्रेनी के पद पर अधिकतम 2.76 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ।

आवारा कुत्‍तों को मारे जाने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज ,जाने पूरी खबर

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय, प्रो एके सिंह एवं प्रो मधुरिमा लाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...