Breaking News

जी-20 प्रेसीडेंसी: वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर, वन हेल्थ पर आनलाइन परिचर्चा का आयोजन

लखनऊ। इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस द्वारा कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय के नेतृत्व में “भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी: वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर, वन हेल्थ” पर जी-20 देशों के फार्मेसी विशेषज्ञ के द्वारा परिचर्चा 7 फरवरी 2023 को सायं 03.00 से 05.00 के बीच आनलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी।

उत्तर प्रदेश भूगोल परिषद ने वीसी केयर फंड में दिया ₹51000 का योगदान

इस परिचर्चा की अध्यक्षता गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर नवीन शेठ द्वारा की जाएगी। प्रख्यात पैनेलिस्ट में फार्मेसी काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के प्रेसीडेंट डॉक्टर मोंटू पटेल, फ्रांस के वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर सर्ज मिगनानी, नाइपर हैदराबाद की डायरेक्टर डॉक्टर शशि बाला सिंह, सीबीएमआर के डायरेक्टर डॉक्टर आलोक धवन सम्मिलित रहेंगे। सन फार्मा के वाइस प्रेसीडेंट डाक्टर अजय खोपडे परिचर्चा की मध्यस्थता करेगे।

जी-20 प्रेसीडेंसी

इस पैनल डिस्कशन का मुख्य उद्देश्य यह है की भारत की अध्यक्षता के अंदर होने वाली जी-20 समिट के माध्यम से एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में होने वाले डिजिटल हेल्थ इनोवेशन पर अवसर तथा नये आयामों पर निर्णय लिया जा सके। ये परिचर्चा फार्मास्यूटिकल सेक्टर की सुदृढ़ता एवं अवसरों की खोज के लिये आयोजित की जा रही है।

लखनऊ विश्वविद्यालय: इंजीनियरिंग संकाय के 9 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 8.75 लाख प्रतिवर्ष रहा

परिचर्चा के संयोजक प्रोफेसर पुषपेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की इस परिचर्चा का उद्देश्य भारतीय फार्मास्यूटिकल सेक्टर की जिम्मेदारियां एवं उपयोगिता तय करना है। इस परिचर्चा में लखनऊ विश्वविद्यालय की जी 20 समन्वयक प्रोफेसर पूनम टंडन, सह संरक्षक प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह मौजूद रहेगे। समस्त भारत वर्ष के छात्र एवं शिक्षकhttps://forms.gle/zwfepUi7mL8jm73v8 इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करवाकर परिचर्चा से लाभान्वित हो सकेगे।

About Samar Saleel

Check Also

पांचोपीरन दरगाह पर नहीं लगने देंगे मेला, हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट मर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

सुल्तानपुर। संभल, बहराइच के बाद अब मुस्लिम आक्रांता सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (Syed Salar Masood ...