Breaking News

उत्तर प्रदेश भूगोल परिषद ने वीसी केयर फंड में दिया ₹51000 का योगदान

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश भूगोल परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने लखनऊ विश्वविद्यालय वीसी केयर फंड में ₹51000 की धनराशि प्रदान की। लखनऊ विश्वविद्यालय के मंथन हाल में उत्तर प्रदेश भूगोल परिषद अध्यक्ष डॉ पवन कुमार सिंह नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ ने कुलपति प्रो आलोक कुमार राय को ₹51000 का चेक प्रदान किया ।

जी-20 प्रेसीडेंसी: वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर, वन हेल्थ पर आनलाइन परिचर्चा का आयोजन

इस अवसर पर कुलपति ने वीसी केयर फंड के गठन के उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से अभिप्रेरित वीसी केयर फंड हमारी संकल्पना है जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के जरूरतमंद छात्र-छात्राओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

वीसी केयर फंड

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो पूनम टंडन ने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कुलपति द्वारा वीसी केयर फंड के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। वीसी केयर फंड में कोई भी भारतीय नागरिक, एनआरआई, ओसीआई तथा संस्थाएं अपना आर्थिक योगदान दे सकती हैं।

इस अवसर पर परिषद महासचिव डॉ अरुण कुमार द्विवेदी ने सभी संवेदनशील नागरिकों एवं संस्थाओं से आग्रह किया कि देश के भावी कर्णधार जरूरतमंद युवाओं के उच्च शिक्षा हेतु वीसी केयर फंड में दान देकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।

राज्यपाल ने शंघाई सहयोग संगठन के प्रमुखों की बैठक का किया शुभारम्भ

इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार यादव संपादक, उप्र विधानसभा सचिवालय डॉ अशोक द्विवेदी, समीक्षा अधिकारी, सचिवालय प्रशासन, उत्तर प्रदेश शासन, डॉ लाल कृष्ण मिश्र एवं डॉ अनूप सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय, जय दुर्गेश कमला नेहरू पीजी कॉलेज रायबरेली, डॉ रमापति पाठक, बाबू भीषम सिंह उच्च शिक्षण संस्थान रायबरेली, डॉ अरुण कुमार मौर्या सीएसएन कॉलेज, हरदोई उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...