Breaking News

स्वामी विवेकानंद इण्टर कालेज में हुआ बाल संसद का गठन, कक्षा 11 के छात्र अनुरुद्ध व छात्रा बबली राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री बने

औरैया। तहसील बिधूना के कस्बा सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बाल संसद का गठन हुआ। जिसमें कक्षा 11 की छात्रा बवली को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया। जबकि कक्षा 11 के ही छात्र अनुरुद्ध को राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया।

बाल संसद

छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में क्षमता को विकसित करने व उन्हें संसद की कार्रवाई को प्रत्यक्ष रूप में समझाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संचालक दीप नारायण, मिथिलेश कुमार गुप्ता, सरफराज अहमद एवं सूरजपाल ने संविधान के अनुच्छेद-52 के तहत राष्ट्रपति व अनुच्छेद-74 के तहत प्रधानमंत्री के चयन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।

व्यापार एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 फरवरी को लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, रामलीला मैदान में होगा शिविर का आयोजन

बाल संसद

तत्पश्चात अनुच्छेद-75 के तहत विभिन्न विभागों के दायित्व निर्वाहन हेतु मंत्री परिषद का गठन किया गया। पूरे दिन चली चुनावी प्रक्रिया को छात्र-छात्राओं ने ही निर्वाचन आयोग से लेकर मतगणना तक का दायित्व निर्वहन किया।

छह सूत्रीय मांगों लेकर सिविल बार एसोसिएशन के सदस्य कर रहे क्रमिक अनशन, 10-10 अधिवक्ता आधा-आधा घंटा बैठ रहे अनशन पर, एसडीएम को दिया जायेगा ज्ञापन

इस अवसर पर प्रवक्ता गौरव पाण्डेय, विपुल कुमार, राजेश अवस्थी, ममता शुक्ला, गौरव कुमार, मोहित राजावत, विमल शर्मा, महेन्द्र सिंह यादव, विकास कुमार पाण्डेय, बृजेश सैनी सहित प्रेम सिंह, अभिषेक कुमार त्रिविक्रम पाण्डेय, देवेंद्र सिंह सेंगर, नरेश कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

बाल संसद

छात्र जो बाल संसद के सदस्य बने

1. अनुरुद्ध कक्षा 11 राष्ट्रपति
2. आयरा फातिमा कक्षा 9 मुख्य न्यायाधीश
3. हंसराज कक्षा 11 – उपराष्ट्रपति
4. बवली कक्षा 11 प्रधानमंत्री
5. आख्या कक्षा 9- गृह मंत्री
6. नेहा कक्षा 11 वित्त मंत्री
7. इशा कक्षा 9- रक्षा मंत्री
8. सौरभ कुमार कक्षा 11 शिक्षा मंत्री
9. सिमरन कक्षा 11 – पर्यावरण एवं जल संरक्षण मंत्री
10. सुमित कुमार कक्षा 9- खेल मंत्री
11. साक्षी कक्षा 11 – महिला एवं बाल विकास मंत्री
12. प्राची कक्षा 11 सूचना एवं प्रसारण मंत्री
13. रितु कक्षा 11 विदेश मंत्री – मंत्री
14. श्रुति कक्षा 11- संसदीय कार्य मंत्री
15. डोली कक्षा 9- कानून मंत्री
16. प्रेरणा कक्षा 9 – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
17. तान्या गुप्ता कक्षा 9 लोकसभा अध्यक्ष
18. अमन कुमार शर्मा कक्षा 11 नेता प्रतिपक्ष
19. काजल कक्षा 11 नेता प्रतिपक्ष लोकसभा
20. अंकिता कक्षा 9- सड़क परिवहन एवं रेल

बाल संसद

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...