Breaking News

व्यापार एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 फरवरी को लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, रामलीला मैदान में होगा शिविर का आयोजन

बिधूना। व्यापार एसोसिएशन के बिधूना द्वारा आगामी रविवार (12 फरवरी) को रामलीला मैदान बेला रोड़ बिधूना में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। सभी जांचें व दवाइयां नि:शुल्क दी जाएंगी।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

उक्त जानकारी व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमेन्द्र पोरवाल, लक्ष्मी नारायण पोरवाल, सभासद राकेश गुप्ता बंटू, शिवशंकर गुप्ता व सुभाष पोरवाल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि कस्बा बिधूना के रामलीला मैदान में 12 फरवरी रविवार) को सुबह 10 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर करेंगी।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर कानपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों की मौजूदगी में आयोजित होगा। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गोविंद त्रिवेदी व डॉ शिवांश त्रिवेदी, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक पोरवाल, फिजीशियन डॉ प्रशांत पांडे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जया त्रिवेदी, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नदीम, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सामर्थ बोहरा मौजूद रह कर मरीजों को देखेंगे व सम्बंधित रोगों की दवाइयां वितरित करेंगे।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

इसके अलावा फीजियोथेरेपिस्ट एके सिंह व पैथोलॉजिस्ट भी मौजूद रहेंगे। शिविर के संयोजक मंडल ने क्षेत्रीय मरीजों से निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लेने की अपील भी की।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...