Breaking News

Swaminathan आयोग की सिफारिशे हो लागू : संजय सिंह

लखनऊ। राज्य सभा के आने वाले संसद के सत्र में Swaminathan स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने एवम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना का मुद्दा उठाएंगे, यह बात आप सासंद संजय सिंह ने कही है।

Swaminathan आयोग की सिफारिशों को

Swaminathan आयोग की सिफारिशों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसान, युवा, बेरोजगारों और आम आदमी के लिए काम नहीं कर रही है केवल उधोगपतियों को संरक्षण देकर उनका विकास कर रही है । सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा अलग-अलग जाति धर्मों के लोगों को आपस में लडाने और समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है ।

शिक्षा मित्र, आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित करने, युवाओं को नौकरी, महिलाओं-बेटियों को सुरक्षा, किसानों की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली, मेरठ मण्डल में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना, संविदा कर्मियों की नियमित, गंगा की सफाई,  जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी, सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में दूसरे चरण की सहारनपुर से गौतमबुद्ध नगर तक  जनअधिकार पदयात्रा की जा रही है ।

यात्रा सहारनपुर से चलकर  शामली जनपद होते हुए रविवार को सुबह तितावी से शुरू होकर मुजफ्फरनगर शहर पहुंच चुकी है । सांसद संजय सिंह और तमाम कार्यकर्ता भारी बरसात के बाबजूद भी रुके नही छाता लेकर यात्रा जारी रखी ।सोमवार को सुवह  कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर से चलकर मेरठ जनपद की ओर रवाना होंगे ।

स्थानीय नागरिकों ने

जगह जगह शहर के तमाम प्रतिष्ठित स्थानीय नागरिकों ने सांसद संजय सिंह का स्वागत किया और यात्रा को समर्थन दिया । प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए आम आदमी पार्टी दिन रात मेहनत कर रही है ।

जिस तरह से दिल्ली के केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को सबसे सस्ती बिजली दे रही है, सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का बेहतर माहौल बना दिया जिसकी आज देश विदेश सभी जगह चर्चा हो रही है, स्वास्थ्य सेवाओं में दिल्ली की जनता का फ्री में इलाज हो रहा है, मोहल्ला क्लीनिक से लोगों को इलाज अपने ही मोहल्ले में मिल रहा है । इसी तरह से आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता को भी बुनियादी सुविधाएं मिलना चाहिए ।
पदयात्रा में आम आदमी पार्टी पश्चिम जोन के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, सचिव पंकज पाठक, यूपी एवम बिहार कोर्डिनेटर समर कुमार, जिला अध्यक्ष मुजफरनगर अरविंद बालियान, जिला सचिव हाजी तसब्बर हुसैन, नंदकिशोर शर्मा, शहजाद नवी, वसी खैरी, सहित प्रान्त के सभी जिला अध्यक्ष, किसान और आम जनता शामिल हुई ।

 

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...