Breaking News

Forest department की मिलीभगत से कट रहे हैं पेड़

मोहम्मदी खीरी। वन विभाग Forest department की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ों का कटान लगातार जारी है शिकायत करने के उपरांत भी ऐसे लोगों पर कोई कारवाई नहीं होती है शासन और प्रशासन के लोग भी वन विभाग के आगे बौने नजर आते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड मोहमदी के भोगिया पुर में आम के 4 हरे भरे पेड़ जिन पर इसकी साल बहुत ही अच्छा आम का बौर आया था।

Forest department की लापरवाही के चलते

वन विभाग Forest departmentकी मिलीभगत से वन माफियाओं ने काट डाले गौरतलब है एक तरफ शासन के दिशा निर्देशानुसार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और विभागाध्यक्षों को 15 अगस्त से वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया गया परंतु उसके उलट वन माफियाओं का हौसला कहे या वन विभाग की मिलीभगत लगातार हरे भरे पेड़ों का कटान जारी है जिससे हमारे पर्यावरण का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है परंतु जब इसकी जानकारी वनरक्षक शिवकुमार से की गई तो उन्होंने बताया कि उस स्थान पर चंदन के पेड़ लगवाए जाएंगे मतलब कुछ समझ में नहीं आया की हरे-भरे आम के पेड़ काट कर ही अगला पेड़ लगाया जाएगा तो इससे पूर्व जब वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था तो पुराने पेड़ो कटवाकर नए पेड़ लगाना चाहिए ।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...