Breaking News

प्रयागराज के अभिषेक ने बनाई ‘स्पोर्ट्स’ कार जो फरारी को दे सकती है सीधी टक्कर

लखनऊ। आज इंटरनेशनल ब्रांड फरारी की स्पोर्ट कार की कीमत लाखो-करोड़ों में है। वही पूरी तरह भारत में बनी फरारी से आधी कीमत में इंटरनेशनल लुक में दिखने वाली ये स्पोर्ट कार भारतीयों के साथ विदेशी युवाओ की पहली पसंद बन सकती है।

संवासियों के संग जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मनाया जन्‍मदिन

एक खास मुलाकात में प्रयागराज (यूपी) के रहने वाले अभिषेक वैराग्य ने बताया की इस ‘स्पोर्ट्स’ कार को तैयार करने में 4 साल के वक़त के साथ लगभग 32 लाख रुपया लगा है, यह पूरी तरह बैटरी द्वारा चलने वाली कार है। अभी हमने एक मॉडल कार तैयार की है।

इस कार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हमने पहली बार डिस्प्ले किया है, जिससे हमें योगी सरकार और कार बनाने वाली कंपनियों का सहयोग मिल सके, जिससे सहयोग से हम इस स्पोर्ट कार को और भी बेहतर और कम कीमत में बना सकते है।

सेंट जोसफ कॉलेज के पढ़े अभिषेक वैराग्य इस कार के LEAD DESIGNER है। इनकी टीम में शाश्वत तिवारी शामिल है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...