चाचौड़ा ब्लॉक के सरकारी स्कूलों का हाल यह है कि अब वह निर्धारित समय तक चलता ही नहीं है। शिक्षक समय से पहले ही स्कूली बच्चों की छुट्टी कर देते हैं। ऐसा ही हाल चाचौड़ा के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ( Balak higher secondary school ) का देखने को मिला है, जहाँ विद्यालय की निर्धारित समय से पहले ही छुट्टी कर दी जा रही है।
Balak higher secondary school : परीक्षाओं का दिया हवाला
बता दें चाचौड़ा के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का समय सुबह 10:30 से 4:30 बजे तक का है। जबकि विद्यालय के बच्चो की 2:00 बजे ही छुट्टी कर दी जाती है। इस संबंध में जब विद्यालय प्राचार्य से पूछा गया तो विद्यालय के प्राचार्य मनेन्द्र नायब ने जवाब दिया कि परीक्षाएं नजदीक है, इसीलिए बच्चों की छुट्टी जल्दी कर दी है। शिक्षकोंं का स्कूल में आने जाने का कोई समय नहीं होता है।
समय से स्कूल खुलने एवं बंद करने के संबंध में स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी नाथू सिंह भील से की गयी बातचीत में उन्होंनेे अपना पल्ला झाड़ते हुए कारण का पता लगाए जाने की बात कही।