Breaking News

नाका गुरुद्वारा में श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज का प्रकाशोत्सव समागम शुरू

लखनऊ। साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में समागम प्रारंभ हो गये। इस समागम में विशेष रूप से भाई बलविन्दर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर के प्रचारक ज्ञानी अमृतपाल सिंह अमृतसर वाले और भाई जसकरन सिंह जी पटियाला वाले लखनऊ पहुंच चुके हैं। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

प्रकाशोत्सव के शाम का समागम रहिरास साहिब के पाठ के बाद शुरू हुआ। उसके बाद गुरुद्वारा नाका के हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने आरती का गायन किया।तत्पश्चात रागी जत्था भाई बलविन्दर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर ने गुरबाणी का शबद ‘हम इह काज जगत मो आऐ, धरम हेत गुरदेव पठाए’ गायन कर संगत को निहाल किया। गुरमत प्रचारक ज्ञानी अमृतपाल सिंह अमृतसर वालों ने ‘साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज’ के जीवन की ऐतिहासिक कथा संगत को सुनाई और उनके उपदेशों को श्रद्धालुओं को बताया। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के हजूरी रागी जत्था भाई बलविन्दर सिंह जी ने ‘देह सिवा बर मो मोहि इहै शुभ करमन ते कबहु न टरौं’ संगतो को सुनाया तो संगत भी भाव विभोर होकर उनके साथ कीर्तन करने लगी और गुरबाणी के अलौकिक कीर्तन का आनंद लिया।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि 9 जनवरी को साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मनाया जायेगा जो प्रातः 5.00 बजे से लेकर शाम के 5.00 बजे तक चलेगा जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री गण और प्रशासनिक अधिकारी गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए आएंगे, लंगर की तैयारियां चल रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...