Breaking News

Share Market में एक बार फिर वापस लौटी रौनक, सेंसेक्स 237 अंकों के साथ 54555 के पार

पिछले डेढ़ महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स इस समय काफी आकर्षक नजर आ रहा है।सेंसेक्स 237 अंकों की बढ़त के साथ 54555 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है तो वहीं, निफ्टी 91 अंक ऊपर 16350 के स्तर पर है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिख रहा है। आज बाजार की ओपनिंग मजबूती के साथ हुई है।GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि अगर हम 2020 को अपवाद मान ले तो बैंक निफ्टी का PE इस समय अपने 5 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। जो आगे बैंकिंग इंडेक्स की संभावित तेजी का अंदाजा लगाने के लिए अपने में पर्याप्त है।
जो लोग मध्यम से लंबी अवधि के निवेश नजरिए से निवेश करना चाहते है इस समय उनके लिए SBI और Kotak Mahindra Bank जैसे क्वालिटी बैंकिंग स्टॉक में दांव लगाने का बेहतर मौका है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236 अंकों के बढ़त के साथ 54554 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ 16,318.15 के स्तर से की।

 

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...