हमारे समाज में उपहार देने का चलन काफी प्रचलित है। लेकिन अगर उपहार देते समय या लेते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाये तो आपके जीवन में खुशियों का आगमन हो जायेगा और जीवन से आर्थिक तंगी तक दूर हो सकती है।
कपड़े का उपहार
उपहार के रूप में कपड़े देने या मिलने से जीवन में तरक्की होती है। बीमारी आदि से भी राहत मिलती है।
मिट्टी के शो-पीस
मिट्टी के बने शो-पीस उपहार स्वरुप देना भी शुभ संकेत होता है, इससे आय बढ़ने के साथ ही रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है।
पीतल के हाथी
उपहार में हाथी देना और पाना भी अच्छा संकेत देता है। सोने,चांदी, लकड़ी या पीतल के हाथी भी उपहार में शुभ माने जाते हैं।
चांदी
उपहार में चांदी देना या पाना भी शुभ होता है। इससे जीवन में खुशियों का आगमन होता है। जबकि उपहार में सोना देना भी फलदायी होता है।
सफेद घोड़ा
सफेद घोड़ों के रूप में की तस्वीर या मूर्ति देना या पाना भी शुभ संकेत होता है। इससे घर से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
गणेश जी की तस्वीर
उपहार के रउओ में गणेश जी की तस्वीर देना भी शुभ होता है, बस ध्यान रहे ऐसी तस्वीर भेट करें जिसमें दोनों तरफ गणेश जी का मुंह दिखाई दे,ये शुभ होता है।