आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह कम तीव्रता के दो विस्फोट हुए। ये विस्फोट अंडमान एक्सप्रेस के यहां से 20 किलोमीटर दूर एक अन्य रेलवे स्टेशन की पटरी पर एक बड़े पत्थर से टकराने के कुछ घंटों बाद हुए हैं। पुलिस को इस स्थल से आतंकी हमले की चेतावनी वाला एक पर्चा भी मिला। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से घेर लिया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है।
मंडल रेल प्रबंधक प्रभाष कुमार ने कहा, ‘‘आज सुबह दो धमाके सुनाई दिए। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है और कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच की जा रही है।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली में कचरा भरा जा रहा था। उसी दौरान दो विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। मामले की जांच चल रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Tags Agra railway station Explosion grp Uttar Pradesh
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...