Breaking News

Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर Rahul Gandhi ने किया बापू को याद व कहा-“एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी”

महात्मा गांधीकी पुण्यतिथि पर पूरा देश आज उन्हें नमन कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा और हिंदुत्व को लेकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं! #GandhiForever’

एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!

राहुल गांधी गांधी के हत्यारे गोडसे को हिंदुत्ववादी बताते हैं और गोडसे जोड़ते हुए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी कहते हैं. राहुल का कहना है कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. वो खुद को हिंदू बताते हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी.

2018 में अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे संघ का हाथ था. आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...