Breaking News

एकेटीयू का डिवाइस रोकेगा प्रदूषण

• नदियों और नालों में बहाया जाता है विभिन्न उद्योगों में धातु कटिंग और डिलिंग के दौरान उपयोग होने वाला सिंथेटिक केमिकल

• विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने बनायी डिवाइस, तापमान के अनुसार केमिकल की करेगा सप्लाई

लखनऊ। विभिन्न उद्योगों से काफी मात्रा में निकलने वाला कटिंग फ्लूड यानी सिंथेटिक केमिकल अब पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। मेटल कटिंग और डिलिंग के दौरान अब जितनी जरूरत होगी उतना ही कटिंग फ्लूड निकलेगा।

इसके लिए डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने कटिंग फ्लूड आॅप्टिमाइजर डिवाइस बनाया है। यह डिवाइस कटिंग जंक्शन के बढ़ते घटते तापमान को रिकार्ड कर उसी अनुसार कटिंग फ्लूड की सप्लाई देगा। इस डिवाइस को पेटेंट कराने की प्रक्रिया चल रही है।

उद्योगों से भारी मात्रा में निकलता है खतरनाक केमिकल

तमाम उद्योगों में धातु कटिंग से लेकर डिलिंग तक होती है। इस प्रक्रिया में डिलिंग और कटिंग मशीन का तापमान काफी बढ़ जाता है। जिससे प्रोडक्ट की क्लालिटी तो खराब होती ही है मशीन पर भी असर पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए उद्योगों में कूलेंट या कटिंग फ्लूड का उपयोग किया जाता है।

एकेटीयू का डिवाइस रोकेगा प्रदूषण

यह एक सिंथेटिक केमिकल होता है। इस केमिकल को धातु कटिंग या डिलिंग के दौरान उपयोग में लिया जाता है। यह मशीन के तापमान को सामान्य रखता है। इस दौरान प्रति मिनट दस से 60 लीटर केमिकल उपयोग में लिया जाता है। बाद में यह केमिकल नदियों, नालों में बहाया जाता है। जिससे कि नदियों से लेकर मृदा प्रदूषण बढ़ रहा है।

डिवाइस से कम होगी खपत

भारी मात्रा में इस केमिकल की खपत को कम करने के लिए एकेटीय के इनोवेशन हब हेड महीप सिंह ने डाॅ अनुज कुमार शर्मा और आईआईअी धनबाद के डाॅ अमित राय दीक्षित के निर्देशन में कटिंग फ्लूड ऑप्टिमाइजर डिवाइस बनाया है। थर्माेकपल और प्रोसेसर के उपयोग से बनायी गयी यह डिवाइस कटिंग या डिलिंग मशीन के तापमान को रिकार्ड करती है। जितना तापमान होता है उसी अनुसार सिंथेटिक केमिकल की सप्लाई होती है।

योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया बजट, अयोध्या-काशी, प्रयागराज जैसे धार्मिक जिलों में होगा…

यानी जब तापमान सामान्य होता है तो कटिंग फ्लूड की सप्लाई बंद होती है। इससे न केवल इस खतरनाक केमिकल की खपत बेहद कम हो जाएगी बल्कि उद्योगों का खर्चा भी नाममात्र रह जाएगा। साथ ही नदियों और जमीन पर गिरने वाला खतरनाक केमिकल पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा। इस डिवाइस को पेटेंट भी कराया जा रहा है। डिवाइस बनाने वाले महीप सिंह के अनुसार पेंटेंट की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है।

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...