Breaking News

काशी में परम्परागत तरीके से मनाया गया रंगभरी एकादशी

• बाबा के गौने के मौके पर काशीवासियों ने जम कर खेला होली

• रंगभरी एकादशी से वाराणसी में होली की शुरुआत

वाराणसी। काशी में महाशिवरात्रि पर महादेव पार्वती के विवाहोत्सव से शुरू हुई रौनक रंगभरी एकादशी पर भी दिखाई दी। पहला मौका है जब रंगभरी एकादशी के दिन माँ पार्वती भोलेनाथ के साथ स्वर्णमंडित गर्भगृह में प्रवेश की।

रंगभरी एकादशी

भगवान भोलेनाथ माता गौरा की चल प्रतिमा महंत आवास से जैसे ही निकली भक्त उनका स्वागत रंग अबीर गुलाल से करते हुए दिखाई दिए तो दूसरी ओर पूरी काशी डमरुओ के थाप और हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा।

रंगभरी एकादशी

इस खास मौके पर महादेव के भक्त भी भारी संख्या में दर्शन करने के लिए काशी में उमड़ हुए दिखाई दिए। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिव और पार्वती का विवाह हुआ था और रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ पार्वती का गौना करा के शिवधाम लौटे थे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...