Breaking News

बीस दिन में 10 रुपये से ज्यादा बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, हऐ 80 के पार

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम अब 80 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चले गये हैं. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

तेल कंपनियों द्वारा लगातार 20वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी की है. पिछले 20 दिनों की बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 10.80 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है, जबकि पेट्रोल के दाम 8.87 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.

जानकारी अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.92 से बढ़कर 80.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह डीजल की कीमत 80.02 रुपए से बढ़कर 80.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है. जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है.

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाया है. पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट लगाया है. यही वजह है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हो चला है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गर्मी में चुनावों के कारण इस साल चीनी की रिकॉर्ड खपत, गन्ना किसानों को समय पर मिल सकता है भुगतान

भीषण गर्मी के बीच हो रहे लोकसभा चुनावों की वजह से देश में इस साल ...