Breaking News

रसमलाई खाकर बारातियों-घरातियों की बिगड़ी तबीयत , 60 से अधिक लोग पड़ गए बीमार

गोरखपुर के पिपराइच के एक मैरेज हाउस में रविवार रात विवाह समारोह के दौरान दूषित रसमलाई खाने से 60 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। उल्टी-दस्त के साथ चक्कर आने लगे। एक-एक कर लोग मैरेज हाउस में दर्द से तड़पने लगे।

सीएचसी से 35 मरीजों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। फूड पॉयजनिंग के शिकार लोगों में महिलाओं और बच्चों की संख्या सर्वाधिक है।

पिपराइच संवाद के मुताबिक गोदावरी मैरेज हाउस में गोपालपुर के एक परिवार की पुत्री का रविवार रात विवाह समारोह चल रहा था। बारात महराजगंज के बनकटिया से आई थी। खबर है कि रात करीब 9 बजे रसमलाई खाने के बाद बारातियों और घरातियों को परेशानी शुरू हुई। चंद मिनट बाद ही लोगों का जी मिचलाने लगा। कुछ लोग मौके पर ही उल्टी करने लगे। मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घरातियों ने बाइक और ऑटो से बीमार लोगों को लेकर पिपराइच सीएचसी पहुंचाना शुरू किया।

कई लोगों को निजी अस्पतालों में भी ले जाया गया। एक साथ इतने लोगों के फूड पॉयजनिंग का शिकार होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एएसपी मानुष पारीक, एडिशनल सीएमओ डॉ. नंदकुमार पिपराइच मौके पर पहुंचे। एडिशनल सीएमओ का कहना है कि 42 लोगों को सीएचसी लाया गया था जहां से 20 लोगों को जिला अस्पताल और 15 को बीआरडी रेफर कर दिया गया। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया। वहीं, खाद्य विभाग ने जांच के लिए खाद्य पदार्थ के नमूने लिए।

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी युवती की शादी महराजगंज के बनकटिया परतावल में हो रही है। खबर है कि कन्या पक्ष ने शादी की पूरी जिम्मेदारी वर पक्ष को दे दी थी। वर पक्ष ने गोदावरी मैरेज हॉल बुक करके सभी इंतजाम किए थे।

रविवार की रात करीब नौ बजे मैरिज नाश्ते के साथ ही भोजन शुरू हो गया। रसमलाई नाश्ते के साथ भोजन के बाद भी दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि रसमलाई खाने के बाद ही एक-एक करके लोग बीमार पड़ने लगे। सबसे पहले बच्चों के पेट में दर्द शुरू हुआ। करीब 10 मिनट में ही डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे मैरेज हाउस में पेट दर्द, उल्टी से बेहाल होने लगे।

बच्चों के साथ वयस्कों की भी हालत बिगड़ने लगी। बताया जाता है कि करीब सवा सौ लोग तब तक भोजन कर चुके थे। जिसमें आधे से अधिक बीमार हो गए। पिपराइच संवाद के मुताबिक सीएचसी पर मरीज पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर प्रभारी डॉ मणि शेखर भी पहुंचे।

मैरेज हॉल में भोजन के दौरान एक-एक कर लोगों के पेट में दर्द शुरू हुआ और उल्टियां होने लगीं। अचानक बड़ी तादाद में लोगों की तबीयत बिगड़ने से हाहाकार मच गया। जिला अस्पताल में 20 और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 15 लोगों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं प्रशासन की टीम ने खाद्य सामग्रियां जब्त कर जांच के लिए नमूने भेजे हैं। वहीं दूसरी तरफ आनन-फानन में रस्में पूरी कर दुल्हन के साथ बारात विदा कर दी गई।

 

About News Room lko

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...