Breaking News

Naomi : खिताब जीतने के बाद आंसू आना स्वाभाविक

यूएस ओपन की विजेता Naomi नाओमी ओसाका ने कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद उनकी आंखों में आंसू आना स्वाभाविक था। न्यूयॉर्क में हाल में हुए फाइनल में 20 साल की जापान की ओसाका ने अमेरिकी दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी थी। इस विवादित मैच में सेरेना ने चेयर अंपायर कार्लोस रामोस को ’झूठा और चोर’ कह दिया था।

जीतने के बाद Naomi

यूएस ओपन जीतने के बाद Naomi नाओमी की आंखों से आंसू आने के बाद ऐसे कयास लगाए गए कि वह इस बात से दुखी हैं कि उनकी पहली ग्रैंड स्लैम खिताबी जीत से ज्यादा चर्चा प्रतिद्वंद्वी सेरेना के कोर्ट में किए व्यवहार से मिली।

नाओमी ने कहा, ’मुझे लगता है जरूरत से ज्यादा भावनाओं के उमड़ने के कारण ऐसा हुआ। उस समय मैं कुछ समझ नहीं सकी, मैं बहुत ज्यादा खुश थी। मैं इन चीजों से दुखी नहीं हूं। फाइनल मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ, मुझे उसका कोई पछतावा नहीं है।’ ओसाका ग्रैंड स्लैम सिंगल्स का खिताब जीतने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बनी थीं।

ये भी पढ़ें :- PM Birthday : राज्य सरकार ने 68 बंदियों को रिहा किया

About Samar Saleel

Check Also

सोनिया बंसल 2025 के लिए बेहद उत्साहित, फिल्म ‘चार कदम’ से बतौर स्टोरी राइटर करेंगे डेब्यू 

बिग बॉस सीजन 17 की फेम सोनिया बंसल ने आगरा से बॉलीवुड और तेलुगु फिल्म ...