Breaking News

Yuliya Vantoor के साथ जयपुर में दिखे सलमान

मुंबई। सलमान खान Yuliya Vantoor यूलिया वंतूर के साथ जयपुर में हैं जहां उन्हें स्पेशल बच्चों के लिए एक केंद्र का उद्घाटन करना है।

वो वहां बच्चों से मिलकर वहां दी जा रही सुविधाओं आदि का जायजा लेने पहुंचे।

ये सामाजिक काम जिस संस्था के तरफ से किया जा रहा है उसकी संरक्षक बीना काक हैं।

बीना राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुकी हैं और साथ ही सलमान के साथ कुछ फिल्मों में भी नजर आई हैं।

सलमान की गर्लफ्रेंड Yuliya Vantoor

सलमान अपनी गर्लफ्रेंड Yuliya Vantoor यूलिया वंतूर के साथ जब जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तब अचानक से वहां गहमागहमी बढ़ गयी।

सलमान भीड़ से घिरे गए। बाद में पुलिस की मदद से सलमान इस भीड़ से निकल सके। सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद थे।

सलमान के साथ यूलिया वंतुर भी जयपुर पहुंची हैं। गौरतलब है कि यूलिया वंतूर सलमान के खास दोस्तों में गिनी जाती हैं।

वो सलमान के साथ देश से लेकर विदेश तक कई बार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होती रही हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

असफलता के डर ने अर्जुन कपूर पर किया बुरा असर, बोले- हालात बिगड़े तो लेनी पड़ी मेडिकल मदद

अभिनेता अर्जुन कपूर इस साल फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए। फ्लॉप फिल्म में अपने ...