Breaking News

अक्षय तृतीया से पहले सोने के चढ़े भाव, खरीदने से पहले जाने नया रेट

अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है और उससे पहले सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में उछाल आना शुरू हो गया है। सर्राफा बाजारों सोना आज बुधवार के बंद भाव 59921 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 596 रुपये महंगा होकर 60517 रुपये पर खुला और 695 रुपये महंगी होकर 60616 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ। जबकि, चांदी 1337 रुपये उछल कर 75112 रुपये प्रति किलो पर खुली और 1644 रुपये चढ़कर 75419 रुपये पर बंद हुई।

अब सर्राफा बाजारों में सोना पांच अप्रैल के 60977 रुपये के ऑल टाइम हाई से 361 रुपये सस्ता है। इससे अलावा 4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सोने-चांदी के रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।

About News Room lko

Check Also

राजस्थान में अजमेर दरगाह के स्थान को विवादों में लाना ओछी मानसिकता- लोकदल

  राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर होने के दावे पर लोकदल के राष्ट्रीय ...