कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को अनजान नम्बरों से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। 19 अप्रैल को यह फोन किया गया जिसे उनके कार्यालय में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने रिसीव किया था।
नंद गोपाल गुप्ता ने तहरीर में लिखा है कि 19 अप्रैल को शैलेन्द्र को चार अलग अलग नम्बरों से फोन किया गया। इनमें तीन मोबाइल नम्बर और एक बेसिक नम्बर था। पुलिस ने इन नम्बरों की कॉल डिटेल निकलवायी है। कुछ सुराग मिले हैं।
इस आधार पर ही आरोपित का पता लगाया जा रहा है। नंदी ने इस मामले में 25 अप्रैल को हजरतगंज कोतवाली में डाक के जरिये तहरीर भेजी थी। पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर कई जानकारियां जुटा ली है। जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह धमकी चार अलग-अलग नम्बरों से दी गई थी। मंत्री नंदी ने इस मामले में तीन मई को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी थी।