Breaking News

मोहम्मदी की धरती पर एक बार फिर खिला केतकी का फूल

मोहम्मदी खीरी। मोहम्मद महाविद्यालय में इस बार केतकी का फूल (Ketki Flower) खिला है। महाविद्यालय के प्रबंधक मजी उल्ला ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व मेहंदी बाग से लाकर केतकी के फूल की कलम विद्यालय परिसर में लगाई गई थी, जिसमें 4 वर्ष बाद केतकी का फूल खिला है। केतकी का फूल मोहम्मदी के मेहंदी बाग में पहले ही खिला करता था मोहम्मदी के अलावा केतकी के पौधे में कहीं भी फूल नहीं आता।

👉मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के छात्रों को निकालेंगे सीएम योगी, जाने पूरी खबर

केतकी का फूल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी स्थित मेहंदी बाग मुगलों के जमाने का है, उसी टाइम से वहां पर एक केतकी का पौधा है जिसमें पीले रंग का फूल वर्ष में एक बार आता है। कई लोगों ने इसकी कलम ले जाकर मोहम्मदी के बाहर क्षेत्रों में लगाई लेकिन पौधे में कहीं भी फूल नहीं आता।

👉पहलवानों के धरना-प्रदर्शन के बीच बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा खुद फांसी लगा लूंगा…

केतकी का फूल

मोहम्मदी में ही स्थित महाविद्यालय प्रबंधक ने भी मेहंदी बाग से ले जाकर कलम अपने विद्यालय परिसर में लगाई जिसमें 4 वर्ष पूर्व दो फूल खिले किन्ही शरारती तत्वों ने एक फूल को तोड़ दिया जबकि एक फूल अभी भी खिला हुआ है, जिससे मोहम्मदी निवासी देखकर काफी प्रसन्न हो रहे हैं।

रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

नारी शिक्षा निकेतन की शिक्षिकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली

लखनऊ। आज (10 माई) नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो सपना वर्मा के ...