Breaking News

LU के साथ MoU के तहत, बायोटेक पार्क में इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यिूटिकल सांइ्सेज़ के छात्रों को प्रशिक्षण की शुरुआत

लखनऊ। इंन्स्टीट्यूट आफॅ फार्मास्यिूटिकल सांइ्सेज, लखनऊ विश्वविद्यालय और बायोटेक पार्क लखनऊ (भारत सरकार)  के बीच 03 फरवरी 2022 को अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए MoU  हस्ताक्षरित हुआ था। इसी क्रम में आज दिनांक बृहस्पतिवार, 24.02.2022 को प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।

प्रशिक्षण की शुरुआत में डॉ॰ उमाशंकर पूर्व सांइटिस्ट विष विज्ञान, लखनऊ ने ‘‘बायोटेक पार्क में उपलब्ध संसाधनों’’ के बारे में व्याख्यान दिया और उसके उपरान्त छात्रों को लैब में HPTLC, Nano LC, RTPCR और इन्डस्ट्रियल हर्बल ड्रग एक्सटेंशन के अलावा, गैस क्रोमेटोग्राफी, जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस आदि instruments पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में बैचलर आफ फार्मेसी के 100 से अधिक छात्र और छात्राएँ और शिक्षक उपस्थित रहे। निदेशक पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्रों में अनुसंधान के प्रति रुचि बढ़ेगी।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...