संघीय अदालत ने विदेशी नागरिकों की अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतियों को 17 माह की सजा सुनाई है। न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी विलियम ई फिट्जपैट्रिक ने कहा कि निलेश कुमार पटेल और हर्षद मेहता को वाणिज्यिक कार्यों में इस्तेमाल किये जाने वाले विमानों के जरिए विदेशी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचाने की साजिश में उनकी भूमिकाओं के लिए सजा सुनाई गयी है। जनवरी में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था।
Check Also
जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो
बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...