Breaking News

सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में चमके SR Global School के नवोदित

लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल (SR Global School) के कक्षा 10 के होनहारों ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष पुनः एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया। विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में आर्यन कुमार 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक का रिकॉर्ड बनाया।

👉एसआर ग्लोबल लखनऊ ने फिर दोहराया इतिहास, सीबीएसई में लहराया अपना परचम

इसके अतिरिक्त छात्र मनीष गुप्ता 96.4 प्रतिशत, अपूर्वी गोयल 96.2 प्रतिशत, प्रगति 94.8 प्रतिशत, अभ्युदय सिंह 94.8 प्रतिशत, श्रेया शुक्ला 94.8 प्रतिशत, शिवांशु 94.8 प्रतिशत, वैभव सिंह 94.6 प्रतिशत, त्रिवेनी राजवंशी 94.4 प्रतिशत, प्रगति 94.2 प्रतिशत, सेजल गुप्ता 94.2 प्रतिशत, वैष्णवी पाण्डेय 94.2 प्रतिशत, हुनर जायसवाल 94 प्रतिशत, विश्वाश सिंह 94 प्रतिशत, आयूषी यादव 94 प्रतिशत, आदित्य मिश्रा 93.8 प्रतिशत, सारा खान 93.6 प्रतिशत, संध्या कौशल 93.6 प्रतिशत तथा अदिति वर्मा 93.6 प्रतिशत एवं काव्यांजलि सिंह चौहान सहित अन्य 13 मेधावियों ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। विद्यालय में कुल 68 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ विद्यालय की टापर्स लिस्ट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कराया।

SR Global School

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य, सीतापुर एवं विद्यालय के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के दसवीं के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने समस्त अभिभावकों का एस आर ग्लोबल स्कूल पर अपना विश्वास बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमें जो नन्ही पौध सौंपी थीं उनमें असीम सम्भावनाएं थीं, हमने उन सम्भावनाओं को समझकर उन्हें अनुभवी शिक्षकों के द्वारा विकसित करने का सम्पूर्ण प्रयास किया और उसका परिणाम सामने है।

👉ज्ञानवापी के ‘शिवलिंग’ का होगा साइंटिफिक सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी

यहीं बच्चे एक दिन सम्पूर्ण मानव समाज एवं देश को पोषित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विद्यालय गरीब विद्यार्थियों की निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

SR Global School

विद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान व वाईस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके ओझा, उप-प्रधानचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अकेडमिक इंचार्ज दीपक सिंह तथा सभी शिक्षकों को बधाई दी।

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा ...