औरैया/बिधूना। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू (Commissioner Saurabh Babu) ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बिधूना गल्ला मंडी में स्थिति गेहूँ क्रय केंद्र, गूरा में पोर्टेबुल गेहूं क्रय केंद्र एवं अमृत सरोवर, स्पोर्ट्स स्टेडियम बढिन, ऐरवा कटरा से कुदरकोट तक सड़क निर्माण कार्य आदि का निरीक्षण किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्हें जहां भी कोई कमियां दिखी तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को उस बारे में निर्देशित किया एवं जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
👉सघन पल्स पोलियो अभियान रविवार से, साढ़े पांच लाख से अधिक बच्चों को पिलाएंगे ‘दो बूंद जिंदगी की’
आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग और नोडल अधिकारी सौरभ बाबू ने मंगलवार को जनपद औरैया की तहसील बिधूना के भ्रमण के दौरान गल्ला मंडी बिधूना में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचकर क्रय किए जा रहे गेहूं का रिकॉर्ड पंजिका, तौल किए जाने वाले इलेक्ट्रिक कांटा आदि का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक खरीद करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने गूरा पंचायत में गेहूं क्रय केंद्र, आयुष्मान कार्ड सेंटर एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।
👉किसानों के परिश्रम से यूपी देश में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा : Yogi Adityanath
फिर बढिन में बन रहे स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए काम जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। अन्त में बिधूना भ्रमण के दौरान PWD विभाग से बनाई गई ऐरवा कटरा से कुदरकोट तक की सड़क का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय के लिए निकल गए। इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी हरेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक बिधूना रामअवतार वर्मा, BDO बिधूना जितेंद्र बाबू, ADO पंचायत प्रवीण कुमार वर्मा, सचिव नृपेंद्र यादव, ADO मनोज गुप्ता, ग्राम प्रधान शालिनी, प्रधान पति धमेंद्र सिंह सेंगर, आदि अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन