Breaking News

ओडिशा ट्रेन हादसे पर सियासत शुरू, अजित पवार बोले ऐसा…

डिशा रेल हादसे पर अब सियासी बयान भी सामने आने लगे हैं। एनसीपी नेता अजित पवार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना जरूर बताया है, लेकिन रेल मंत्री पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों पर पहले के रेल मंत्री इस्तीफा दे दिया करते थे, लेकिन अभी कोई बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। ओडिशा के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, ”हम मौजूदा स्थिति की जानकारी लेने के लिए वहां जा रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। तमिलनाडु में रेल दुर्घटना से प्रभावित तमिल लोगों के लिए अस्पताल की सुविधा भी तैयार है।”

अजित पवार ने कहा, ”यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए। पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं है।”

 

About News Room lko

Check Also

इस ‘भव्य मंदिर’ से ममता बनर्जी को क्या हासिल होगा?

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने ओडिशा के पुरी ...