Breaking News

Body elections : जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का हो रहा मतदान

जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज शनिवार को नगर निकाय चुनाव Body elections के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव अधिकारियों की मानें तो जम्मू के सांबा जिले में और कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा और बांदीपोरा जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में मतदान केंद्रो व उनके आसपास सुरक्षा कर्मियों व अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।

Body elections के मतदान की

निकाय चुनाव Body elections के मतदान की प्रक्रिया सुबह 6 बजे शुरू र्हुइ थी और शाम 4 बजे समाप्त होगी। जम्मू के सांबा में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता कतारों में खड़े हैं और यहां मतदान शुरू होने के चार घंटे बाद तक करीब 35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। वहीं कश्मीर में मतदान केंद्रों पर भीड़ कुछ खास नही हैं।

ऐसे में कश्मीर घाटी में कम मतदान दर्ज किया गया। शहरी निकाय चुनावों के लिए कुल 365 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य के मुख्य निवाचन अधिकारी शालीन काबरा का कहना है कि यहां इसके पहले 8 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को दो चरणों में चुनाव हो चुके हैं। इन दोनों चरणों में करीब 47.2 फीसदी मतदान हुआ। यहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर बेसिक मिनिमम फैसिलिटीज (बीएमएफ) सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर द्वारा सभी संवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफी कर्राइ जा रही है। वहीं चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को कराया जाएगा। इसके लिए भी पहले से तैयारी हो चुकी है। यहां 13 वर्षों के बाद नगरपालिका चुनाव कराए जा रहे हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...