Breaking News

नाली नाले व शहर की गलियों को साफ सुथरा रखा जाए: महेश चन्द्र गुप्ता

रायबरेली। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने निर्देश दिये कि नगर पंचायत,नगर पालिका, डूडा, जल निगम विभाग शासन द्वारा निर्धारित कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप युद्ध स्तर पर में पूर्ण करें।

नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बजट के सापेक्ष इन्टरलाकिंग, नाली, सड़क मरम्मत, सेनेटाइज व बाउन्ड्रीवाल का कार्य कराया गया है। इस पर राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनहित के कार्यो को लगन व ईमानदारी के साथ पूर्ण कराया जाए निर्माण व विकास के कार्यो में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसी कार्य के क्रियान्वयन मे बजट की कमी आ रही हो तो तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लाकर बजट आवंटित कराते हुए कार्य पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास हेतु नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित किया जाए। अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की तथा राज्यमंत्री ने उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये और कहा कि जनपद में नाली, नाले व शहर की गलियों को साफ सुथरा रखा जाए। जहां पर नाली आदि न हो या टूटी हो उसे नियमानुसार तत्काल निर्माण करावाया जाए।

इस मौके पर नगर पालिका ईओ बालमुकुंद मिश्रा व अन्य नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी, जल निगम अधिकारी, डूडा के पीओ, सीटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह सहित सूचना आरफा बेगम, साबिर भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...