पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर में शनिवार को एक सैनिक द्वारा की गई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई और हमलावर अब भी एक शॉपिंग मॉल में मौजूद है। पुलिस ने बताया कि सबसे पहले गोलीबारी दोपहर को सेना के बैरक में शुरू हुई। उन्होंने बताया कि सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा द्वारा बैरक में की गई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए जिनमें कम से कम एक सैनिक है।
पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल मोंगकोल कुपतासिरी ने बताया कि थोम्मा ने सेना के वाहन की चोरी की और उसके जरिये बीच शहर में आ गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बंदूकधारी ने शहर के बीचोंबीच गोलीबारी करने से पहले सेना के शस्त्रागार से हथियार प्राप्त किया था। हालांकि, तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच प्रशासन ने बंदूकधारी द्वारा 16 लोगों को बंधक बनाने की स्थानीय मीडिया में आई खबर की पुष्टि नहीं की।