Breaking News

थाईलैंड में सैनिक ने 17 को उतारा मौत के घाट

पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर में शनिवार को एक सैनिक द्वारा की गई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई और हमलावर अब भी एक शॉपिंग मॉल में मौजूद है। पुलिस ने बताया कि सबसे पहले गोलीबारी दोपहर को सेना के बैरक में शुरू हुई। उन्होंने बताया कि सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा द्वारा बैरक में की गई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए जिनमें कम से कम एक सैनिक है।

पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल मोंगकोल कुपतासिरी ने बताया कि थोम्मा ने सेना के वाहन की चोरी की और उसके जरिये बीच शहर में आ गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बंदूकधारी ने शहर के बीचोंबीच गोलीबारी करने से पहले सेना के शस्त्रागार से हथियार प्राप्त किया था। हालांकि, तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच प्रशासन ने बंदूकधारी द्वारा 16 लोगों को बंधक बनाने की स्थानीय मीडिया में आई खबर की पुष्टि नहीं की।

About Samar Saleel

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...