आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 का खिताबी मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खेल का मतलब चैंपियनशिप जीतने से जुड़ा है और वह कप्तानी छोड़ने से पहले एक या दो बड़े खिताब जीतना चाहते हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रोहित से पूछा गया कि वह एक कप्तान के रूप में क्या विरासत छोड़कर जाना चाहते हैं। रोहित ने कहा, ‘चाहे मैं हूं या कोई और, यहां तक कि पहले देश की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों का रोल भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना और अधिक से अधिक मैच और अधिक से अधिक चैंपियनशिप जीतनी थी। मेरे मामले में भी ऐसा ही है। मैं मैच जीतना चाहता हूं। मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। आप इसके लिए ही खेलते हो।’
भारत ने पिछले 10 सालों में कई मौके मिलने के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का कोई खिताब नहीं जीता है। विराट कोहली ने 2022 के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित को सभी फॉर्मेट में कप्तान बना दिए गए थे।