Breaking News

Millionaire निकला एक चाटवाला

नई दिल्ली। एक चाटवाला करोड़पति Millionaire  निकला यह बात तब सामने आई जब उसके यहां छापा पड़ा,आयकर विभाग के छापे में, पटियाला का एक प्रसिद्ध चाटवाले की 1.20 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ। इनकम टैक्स के अधिकारियों को तब उस चाटवाले पर संदेह हुआ जब उसने पिछले दो सालों से अपना इनकम टैक्स फाइल नहीं किया था। अघोषित संपत्ति सामने आने के बाद अब उसे लगभग 52 लाख का इनकम टैक्स चुकाना होगा।

यह Millionaire चाटवाला

यह करोडपति Millionaire चाटवाला रियल एस्टेट में पैसा लगाता था और अच्छे पैसे कमाता था। उसका एक पटियाला में सरहिंद रोड पर एक बुकिंग ऑफिस भी है। यहां शादी-पार्टी के लिए थोक के ऑर्डर लेता है। इतना ही नहीं उसके दो पार्टी हॉल भी है जहां फंक्शन्स में चाट की सर्विस देता था और इससे उसको ढाई से तीन लाख की कमाई होती थी।

माना जा रहा है कि उसकी ये संपत्ति बढ़ भी सकती है, क्योंकि अभी उसके बिक्री और खरीद का पूरा हिसाब नहीं बनाया गया है।

ये चाटवाला ही नहीं पटियाला में कई ऐसी दुकानें हैं जो कि अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं लेकिन कर का भुगतान नहीं कर रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर ऐसी दुकानों पर हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

Special lecture at SMNRU : मानव यात्रा को नित्य नूतनता प्रदान करता है अनुसंधान : विजय कुमार

लखनऊ। मानव को समझने में पुरातत्व (Archaeology) का अहम योगदान है। मानवीय यात्रा (Human Journey) ...