Breaking News

देश में बेकाबू कोरोना रोजाना बना रहा नये रिकॉर्ड, फिर सामने आये दो लाख से ज्यादा संक्रमित

देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज रिकॉर्ड तोड़ रही है. आज देश में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 217,353 नए कोरोना केस आए और 1185 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1 लाख 74 हजार 308 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक एक करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में फिरहाल 15 लाख 69 हजार 743 एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई. जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. कोविड-19 के एक दिन में सामने आए नए मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किए गए थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...