Breaking News

बोइंग ने भारत में 180 लोगों को नौकरी से निकाला, कार्यबल में कटौती के लिए उठाया कदम

अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग (Boeing) ने भारत में 180 लोगों को नौकरी से निकाल (180 people were fired from their jobs) दिया है। कंपनी ने वैश्विक कार्यबल में कटौती के तहत यह कदम उठाया है। खर्चे कम करने और जरूरी बदलाव की कवायद के तहत कंपनी ने बंगलूरू की इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी केंद्र (Engineering Technology Center) में 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर 20% शुल्क वापस लिया, आदेश 1 अप्रैल से होगा प्रभावी

बोइंग ने भारत में 180 लोगों को नौकरी से निकाला, कार्यबल में कटौती के लिए उठाया कदम

भारत में करीब 7,000 कर्मचारी

वैश्विक स्तर (Global Level) पर कई चुनौतियों का सामना कर रही बोइंग के भारत में करीब 7,000 कर्मचारी हैं। भारत कंपनी के लिए एक प्रमुख बाजार भी है। पिछले साल बोइंग ने वैश्विक कार्यबल में करीब 10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी।

केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर 20% शुल्क वापस लिया, आदेश 1 अप्रैल से होगा प्रभावी

2024 की दिसंबर तिमाही में नौकरी से निकाला गया

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वैश्विक कार्यबल में कटौती के तहत बंगलूरू में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी केंद्र में 180 कर्मचारियों को 2024 की दिसंबर तिमाही में नौकरी से निकाल दिया गया। हालांकि, बोइंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नए पद भी सृजित किए गए

सूत्र ने बताया कि ग्राहकों या सरकारी परिचालन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसका ध्यान रखते हुए रणनीतिक समायोजन किए गए। कुछ पदों को खत्म किया गया, लेकिन नए पद भी सृजित किए गए। भारत में स्टाफ की कटौती करते वक्त ग्राहक सेवा, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने पर स्पष्ट ध्यान दिया गया।

About News Desk (P)

Check Also

‘चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान’, सोशल मीडिया पर हो रहे दावे को आर्मी ने किया खारिज

नई दिल्ली:  भारतीय सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए उन दावों को ...