Breaking News

यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते 22 से 26 जून तक कुछ गाड़ियों का किया जाएगा निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य एवं औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर स्थित औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में 22 से 26 जून 2023 तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने तथा 26 जून, 2023 को माहपुर स्टेशन का मुख्य संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण किये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण किया जायेगा।

पूर्वाेत्तर रेलवे : लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर कामर्शियल वाहनों के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गयी

यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते 22 से 26 जून तक कुछ गाड़ियों का किया जाएगा निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन

निरस्तीकरण

* बनारस एवं गोरखपुर से 26 जून,2023 को चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस इण्टरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
* गोरखपुर से 20 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* गोण्डा से 20 से 26 जून,2023 तक चलने वाली 05453 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* सीतापुर से 21 से 27 जून,2023 तक चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* शाहजहाँपुर से 21 से 27 जून,2023 तक चलने वाली 05460 शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* सीतापुर से 21 से 27 जून,2023 तक चलने वाली 05454 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
* गोण्डा से 22 से 28 जून,2023 तक चलने वाली 05032 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

* अहमदाबाद से 21 जून के स्थान पर 20 जून,2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-मऊ-देवरिया सदर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
* आनन्द विहार टर्मिनस से 23 जून,2023 के स्थान पर 22 जून,2023 को चलने वाली 22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

* गाजीपुर सिटी से 24 जून के स्थान पर 23 जून,2023 को चलने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के स्थान पर वाराणसी सिटी से चलाई जायेगी।

नियंत्रण

* छपरा से 25 जून,2023 को चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

  मुंबई। रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है। 28 नवंबर से शुरू होकर ...