Breaking News

श्रीनगर: आतंकियों के निशाने पर आया स्कूल, दो शिक्षकों की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने आज एक स्कूल पर हमला कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें से एक महिला प्रिंसिपल सतिंदर कौर हैं और दूसरे शिक्षक का नाम दीपक चांद है.

ये एक टारगेटिंग किलिंग है. आतंकियों ने जहां हमला किया है, वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल है. यहां ये दोनों शिक्षक आए हुए थे. सूत्रों ने बताया है कि दोनों शिक्षकों को आतंकियों ने करीब से सिर में गोली मारी है.

स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी. हमला करने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.

एक अन्य आतंकी हमले में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान की भी मौत हो गई थी. जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे सैदपुर गांव निवासी 56 साल के वीरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

About News Room lko

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...