Breaking News

गोरखपुर में आज 1500 गरीब बेटियों का होगा विवाह, सभी जोड़ो को आशीर्वाद देगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को चंपा देवी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में 1500 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा। इस आयोजन में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बुधवार को आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।

सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है। इसमें वधू के लिए विवाह के लिए कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक सामान्य साड़ी, वर हेतु कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला, मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर के लिए कुर्ता पायजामा दिया जाता है। आभूषण में चांदी की पायल, बिछुआ भी प्रदान किया जाता है। गृहस्थी के सामान और प्रसाधन सामग्री भी दी जाती है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी बीएन सिंह के मुताबिक गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 1500 पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें 68 मुस्लिम जोड़ों के निकाह भी शामिल हैं। प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे, साथ ही 10 हजार रुपये उपहार और शेष रकम अन्य मद में खर्च होनी है।

सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिहाज से खास होगी। वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर में ही 4490 शादियां करा चुकी है।

About News Room lko

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...